IND vs AFG: विकेट निकाला और दिमाग की चाभी घुमाई, जसप्रीत बुमराह का सेलिब्रेशन तो इस फुटबॉलर का कॉपी निकला
नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 में भारत अपना दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेल रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया। सातवें ओवर में बुमराह ने इब्राहिम जादरान (22) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों लपकवाया। अफगानिस्तान के दोनों बल्लेबाज क्रीज पर सेट हो चुके थे। भारत को इस विकेट की सख्त दरकार थी। ऐसे में बुमराह ने साझेदारी तोड़कर न सिर्फ राहत की सांस ली बल्कि जबरदस्त सेलिब्रेशन भी किया। अब सोशल मीडिया पर बुमराह का सेलिब्रेशन वायरल हो रहा है। चलिए समझते हैं इस जश्न के पीछे की कहानी।
मार्कस रफफोर्ड का सेलिब्रेशन
जसप्रीत बुमराह का यह सेलिब्रेशन मशहूर फुटबॉल मार्कस रशफोर्ड से प्रभावित लगता है। इंग्लिश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से खेलने वाले रशफोर्ड गोल स्कोर करने के बाद अक्सर ऐसा जश्न मनाते नजर आते हैं। वैसे भी जसप्रीत बुमराह का फुटबॉल प्रेम किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में अफगानिस्तान के बल्लेबाज को आउट करने के बाद बुमराह ने रशफोर्ड की ही स्टाइल में विकेट सेलिब्रेट किया।
बुमराह ने कैसे लिया विकेट
सातवां ओवर चल रहा था। अफगानिस्तान का स्कोर 32 रन हो चुका था। बुमराह ने पहले बल्लेबाज को सेट किया फिर ओवर की चौथी बॉल गुड लेंथ पर फेंकी। यह आउटस्विंग बॉल थी। बल्लेबाज ने डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन बॉल गति के साथ आउटस्विंग हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई कीपर की ओर हवा में गई| इसी बीच लोकेश राहुल ने अपनी दाएं ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ लिया। इस तरह इब्राहिम जादरान 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
मैदान के अंदर-बाहर कोहली की धूम
अरुण जेटली स्टेडियम (पूर्व में फिरोजशाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम) के अंदर और बाहर प्रशंसकों में पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की दीवानगी दिखी। स्टेडियम के अंदर भी दर्शक कोहली-कोहली का नारा लगाते दिखे। कोहली के पोस्टर के साथ यहां पहुंचे चंद्रशेखर पटेल नाम के प्रशंसक ने कहा कि वह विराट कोहली को खेलते हुए देखने के लिए मध्यप्रदेश के जबलपुर से यहां आए हैं, उन्हें उम्मीद है कोहली इस मैच शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के और करीब पहुंचेंगे। स्टेडियम के बाहर सड़क किनारे भारतीय टीम की जर्सी बेचने वालों के पास कोहली के नाम वाली टी-शर्ट खरीदने भी भीड़ थी। इन विक्रेताओं को भी दिल्ली में भारतीय टीम के इकलौते मैच से बंपर बिक्री की उम्मीद है।