नर्मदापुरम । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा माखन नगर में रानी दुर्गावती की 500 वी जयंती मनाई के उपलक्ष्य में शासकीय मॉडल स्कूल कराई में गई रंगोली प्रतियोगिता जिसमें 20 छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें मुख्य अतिथि सरिताराज शर्मा रही सरिता राज शर्मा जी ने वीरांगना रानी दुर्गावती की 500 वीं जयंती पर द्वीप प्रज्जवलित कर स्कूल के समस्त छात्र तथा छात्राओं को रानी दुर्गावती के जीवन का इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि “वह अपने पिता की एक इकलौती पुत्री थी और उन्होंने शेरशाह सूरी को किस प्रकार चुनौती दी और वीरगति को प्राप्त हुई” इसके पश्चात विद्यालय की शिक्षक ज्योति चंद्रवंशी ने बच्चों को रानी दुर्गावती के विषय में बताते हुए प्रेरणा दी तथा नगर मंत्री सौरभ प्रजापति ने कहा महिला पुरुष से कम नहीं हैं बल्कि उसके साथ कदम से कदम मिला कर चलने वाली भारत की बहनें हैं ।
तत्पश्चात प्रतियोगिता की घोषणा की गई जिसमें प्रथम स्थान निधि यादव, द्वितीय स्थान प्राची व तृतीय स्थान आकांक्षा ने प्राप्त किया और विजेताओं को अथिति द्वारा ट्राफी वितरण की गई तथा मंच संचालन पूनम कीर द्वारा किया गया व आभार नगर अध्यक्ष प्रिया वर्मा द्वारा दिया गया जिसमें पूर्व कार्यकर्ता अंकित रावत , आशीष द्विवेदी सुबह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर अध्यक्ष प्रिया वर्मा , नगर मंत्री सौरभ प्रजापति नगर उपाध्यक्ष कार्तिक कुमार मेहरा, सोशल मीडिया प्रमुख अनिरुद्ध यादव नगर सह मंत्री दीपक यादव , अमन कीर, पवन प्रजापति , कला मंच प्रमुख विवेक यादव, विद्यालय प्रमुख नंदनी दायमा, छात्रा प्रमुख पूनम कीर कार्यकारणी सदस्य आस्था चौहान, निहारिका फरनामे, मुस्कान बामने, हरिओम भारती, आशीष प्रजापति, कान्हा प्रजापति , भूमि वर्मा, बेनजीर के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।