Breaking News in Primes

बघेल परिवार के युवकों की हत्या के बाद थाना प्रभारी बृजेश सिंह को

पुलिस अधीक्षक ने हटाया केवलारी में तनावपूर्ण शांति  

0 17

बघेल परिवार के युवकों की हत्या के बाद थाना प्रभारी बृजेश सिंह को

 

पुलिस अधीक्षक ने हटाया केवलारी में तनावपूर्ण शांति

 

दैनिक प्राईम संदेश :: सिवनी

संवाददाता योगेश गढ़वाल

 

केवलारी – 16 मई शुक्रवार की रात मे ग्राम परासपानी के बघेल समाज के दो युवको की धारदार हथियार से ठाकुर परिवार ने हत्या कर दिया, हत्या की खबर लगते ही शनिवार के सुबह सुबह भारी संख्या मे लोगों का हुजूम नगर मे लग गया । हत्यारो को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हजारों की झुंठ मे लोगो ने अनेक् जगहो, घर व प्रतिष्ठानों मे हमला किया कुछ जगह आग लगाकर आक्रोश ब्यक्त किया। बस स्टैंड की शराब दुकान मे आग लगा दिया गया। जन आक्रोश की ज्बाला से अनभिज्ञ पुलिस प्रशासन को बहुत देर बाद समझ मे आयी व्यवस्था बिगड़ती देखते हुये कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व स्थानीय प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाये रखने पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाला।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार केवलारी के समीप गांव परासपानी निवासी अमन पिता चंद्र कुमार बघेल (22) रुपेश उर्फ रूपक बघेल पिता स्वर्गीय सुरेश बघेल (28) दोनों युवक शुक्रवार को खेरमाई मंदिर के पास खिरका मोहल्ला कमलसिंह ठाकुर के.घर के समीप किसी अनसुलझी गहरी बात को लेकर कहासुनी हत्यार चलने में बदल गयी । हत्यारो ने धारदार हथियार से दोनों युवकों की नृशंस हत्या कर दी। युवकों की हत्या के बाद क्षेत्र में जनाक्रोश का माहौल बन गया । वहीं परिजनों ने बताया कि कमल सिंह ठाकुर के पुत्र संकेत ठाकुर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर अमन और रूपेश दोनों नवयुवको की जघन्य हत्या कर दी है, हत्या के बाद से ठाकुर परिवार फरार हो गया है ।जन मांग पर प्रशासन ने ब्रजेश उइके टीआई को हटाकर उनके स्थान पर शिवशंकर रामटेकर रक्षित केंद्र के टी आई को पदस्थ कर दिया,प्रकरण क्रमांक 259 मे अरोपी कमलसिंह ठाकुर, संकेत ठाकुर, डाली ठाकुर, एवं श्रीमती गायत्री ठाकुर एवं एक अज्ञात के नाम प्रकरण दर्ज कर अधिकारीयो की देख रेख पर विवेचना की जा रही है।प्रशासन के आश्वासन के बाद समाज के लोगों ने दोनों युवकों के शव को सुपुर्दनामा लेकर ग्राम परासपानी मे हजारों की उपस्तिथि मे अंतिम संस्कार किया गया।

*केवलारी थाना प्रभारी का हटाया जाना समझ से परे,*

 

केवलारी में युवकों की हत्या के मामले में पुलिस विभाग ने तुरंत संज्ञान लिया और कार्रवाई शुरू की, जो सराहनीय है। हालांकि, इसके बावजूद केवलारी थाना प्रभारी बृजेश सिंह को हटाने का निर्णय गलत लगता है, क्योंकि उन्होंने मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर कार्रवाई शुरू की थी। इससे यह सवाल उठता है कि क्या सही समय पर सही निर्णय लिया गया है? इस मामले में और अधिक जांच और विचार करने की आवश्यकता हो सकती है।

आज के दौर में सीसीटीवी कैमरे और वीडियो फोटोग्राफी के माध्यम से अपराधियों की पहचान करना आसान हो गया है। केवलारी में हुई घटना के संबंध में पुलिस से अनुरोध है कि वे सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के माध्यम से आरोपियों को चिन्हित करें और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, विशेष रूप से शराब दुकान को जलाने वालों पर। इससे न केवल न्याय मिलेगा, बल्कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने में भी मदद मिलेगी।

*इनका कहना है*

प्रकरण क्रमांक 259 दर्ज कर धारा 103(1)191 (3)भारतीय न्याय संहिता के तहत आरोपीयों की खोज की जा रही है।जिन्है जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।

*आशीष भराडे*

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केवलारी-

———————————————-

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!