Breaking News in Primes

किशन नावेद को राष्ट्रीय पत्रकार संघ जिला खंडवा के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गयें*

0 12

*किशन नावेद को राष्ट्रीय पत्रकार संघ जिला खंडवा के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गयें*

 

 

 

 

खंडवा।।राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह के मार्ग दर्शन पर एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला विंग श्रीमती पुनम सिंह के निर्देशाअनुसार व म प्र अध्यक्ष ऋऋषिकेश त्रिपाठी एवं मप्र उपाध्यक्ष. भागवत द्विबेदी एवं म प्र महामंन्त्री. नरेंद्र पांण्ड़े जी एवं जिला अध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी बिल्लौद . की सहमति से इनको राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का खंडवा जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है किशन नेवर जिला उपाध्यक्ष खंडवा का कहना है की जो हमे संगठन में जो दायित्व सौंपा गया है उसे हम निष्ठा और समान रूप से संगठन मे कार्यकारणी गठित करेंगे। जिसमें संगठन के पदाधिकारी राकेश मिश्रा जिला अध्यक्ष रीवा. बिकास द्विबेदी जिला अध्यक्ष सिंगरौली. रमाकांत दुबे जिला अध्यक्ष जबलपुर उमरिया जिला अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा. जिला अध्यक्ष सिंगरौली. प्रीती राय महिला बिंग जिला अध्यक्ष सतना. जितेंद्र अग्निहोत्री जिला अध्यक्ष दतिया. बिकास द्विबेदी जिला अध्यक्ष भोपाल. अरुण पांड़े

जिला अध्यक्ष ग्वालियर. मनोज वर्मा जिला अध्यक्ष कटनी, अनुराग श्रीवास्तव, अध्यक्ष खंडवा संजय योगी जिला उपाध्यक्ष हरदा दिन बंधु गौर जिला महासचिव हरदा अकील खान जिला उपाध्यक्ष हरदा. अनिल मालवीय जिला उपाध्यक्ष हरदा. रघुवीर गोर जिला उपाध्यक्ष संजोग व्यास जिला संगठन सचिव हरदा.अरूण तिवारी जिला प्रभारी हरदा. आदि सभी संगठन के पदाधिकारियों ने बधाई शुभकामनाएं दि इस नियुक्ति के साथ, रघुवीर सिंह राजपूत को जिला हरदा उपाध्यक्ष जिला स्तर पर पत्रकारिता को बढ़ावा देने और पत्रकारों के हितों की रक्षा करने की जिम्मेदारी मिली है। हमें विश्वास है कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!