*सचिव न्यू लाइफ हेल्थ एंड एजुकेशन सोसाइटी, शख्सियत वंदना जायसवाल को मिला इमर्जिंग स्टार अवॉर्ड।*
*सुरजपुर महाकोशल।* समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य,राजनीति, उद्योग व्यापार समेत अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रदेश की 38 शख्सियतों को दैनिक भास्कर इमर्जिंग स्टार आफ छत्तीसगढ़ अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह सोमवार को होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव छ.ग. शासन के द्वारा वंदना जायसवाल,सचिव न्यू लाईफ़ हेल्थ एंड एजुकेशन सोसाइटी,बैकुंठपुर को सम्मानित किया गया। यह अवार्ड ऐसे लोगों को दिया गया जिन्होंने अपनी जिद, जुनून और जज्बे से एक अलग व खास मुकाम हासिल किया है। इस अवसर पर दैनिक भास्कर के स्टेट हेड देवेश सिंह, स्टेट एडिटर शिव दुबे, स्टेट एडिटर इमर्जिंग मार्केट हेड प्रवीण नेमा एवं स्टेट एडिटर इमर्जिंग मार्केट परीक्षित त्रिपाठी, सीनियर रिपोर्टर अश्विनी पांडे आदि मौजूद रहे।