News By- नितिन केसरवानी
*कौशाम्बी।**सराय अकिल थाना क्षेत्र के कनैली चौकी अंतर्गत ऐगवा गांव में एक व्यक्ति ने अपने दामाद के ऊपर दो नली लाइसेंसी बंदूक से फायर झोंक दिया। गोली युवक के पेट को चीरते हुए बाहर निकल गई। गोली लगने के बाद खून से लथपथ युवक जमीन पर गिर गया और तड़पने लग। गोली लगने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे युवक को तड़पता हुआ देखकर उनके होश उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने थाना पुलिस और एंबुलेंस को फोन द्वारा सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर थाना पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई। घायल युवक को इलाज हेतु एंबुलेंस से जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया हालत गंभीर होने के कारण घायल को वहां से प्रयागराज के लिए रेफर किया गया।
मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन वर्ष पहले ऐगवा निवासी सूरज तिवारी गांव के कामता प्रसाद तिवारी की पुत्री के साथ भाग कर प्रेम विवाह कर लिया है। तीन साल बाद युवक अपने पैतृक गांव ऐगवा पहुंचा तो किसी के माध्यम से युवती के पिता को युवक के आने की भनक लग गई भन्नाए ससुर ने अपने दामाद के पास दो नली बंदूक लेकर पहुंचा और गोली मार दिया। घायल युवक का बेहद गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।