चोरी के आरोप में पांच ईनामी फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
बलकवाड़ा थाना व कसरावद थाना पुलिस ने संयुक्त कारवाई कर चोरी के आरोप में ईनामी फरार चल रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने एक शादी समारोह में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया करने में सफलता पाई हे,
पुलिस ने बताया कि पांच फरार आरोपियों के खिलाफ बलकवाड़ा थाने पर दो अपराध ओर कसरावद थाने पर सात चोरी के अपराध पंजीबद्ध हे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 फरवरी को बलकवाडा थाना पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की 2023 से चोरी के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी विक्रम पिता फूलसिंह भील उम्र 35 साल निवासी,रामसिंह पिता नाना ओसवाल जाति भील उम्र 33 वर्ष,सुरेश पिता बालसिंह मेवाडे जाति भील उम्र 28 साल,चुनिया उर्फ चुन्नीलाल पिता सरदार उर्फ प्रताप मेवाडे जाति भील उम्र 23 साल व कैलाश पिता रामा परमार उम्र 32 साल सभी निवासी ग्राम सादडबन,सभी अपने अपने घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए आये हुए है,पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया गया जिनके निर्देशन मे थाना बलकवाडा,थाना कसरावद,चौकी खलटका एवं चौकी खामखेड़ा के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ग्राम सादडबन मे घेराबंदी कर दबिश दी व 09 प्रकरणों मे फरार कुल 25,000/- रुपये के इनामी आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया ,उक्त कार्यवाही में एसडीओपी मंडलेश्वर मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन मे बलकवाड़ा थाना प्रभारी बलकवाड़ा रितेश यादव,कसरावद थाना प्रभारी राजेन्द्र बर्मन,
चौकी प्रभारी खलटाका राजेन्द्र अवास्या,खामखेड़ा चौकी प्रभारी पप्पू मौर्य,सउनि जोगेन्द्र पाटीदार,अशोक नैयर, अखिलेश भूरिया,नीरज यादव,पंकज,राकेश, विकास, प्रवीण, देवी सिंह चौहान,साहिल सेन,बाबूलाल वास्कले,मनोज कुशवाह,संजय यादव,जितेंद्र बधेल,महेंद्र,सचिन सिंह परिहार सैनिक सुमित सेन का विशेष योगदान रहा ।