Breaking News in Primes

जोगली के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मे शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन 

0 98

जोगली के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मे शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

दैनिक प्राईम संदेश चिचोली

चिचोली ब्लॉक के ग्राम जोगली मे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मे संभागायुक्त जेपी यादव की उपस्थिती मे ब्लॉक के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलो के शिक्षक शिक्षिकाओ बीईओ बीआरसी सीएसी की उपस्थिती मे शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन शासन के निर्देश पर हुआ जिसमे संभागायुक्त जेपी यादव ने शिक्षको मे कर्तव्य बोध समय पालन शिक्षा मे गुणवंत्तापूर्ण होना सहित शिक्षा जगत से जुडे महत्वपूर्ण बिन्दूओ पर विस्तार से जानकारी दी गई विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी दिपक महाले ने बताया कि शिक्षक संवाद कार्यक्रम मे ब्लॉक के संचालक सभी शासकीय स्कूलो तथा अध्यनरत बच्चो का सर्वांगीण विकास हो सके जिसके लिये शिक्षक संवाद कार्यक्रम का पहला चरण का आयोजन हो रहा है दुसरा सात अगस्त को होगा इस अवसर पर बीआरसी नीरज गलफट व्याख्याता रमेश किकंरकर एकलव्य विद्यालय प्रभारी दौलत सिंह हिगंवे एस आर माली मोना घाटोडे सुनिता सहारिया सचिन राय बाली सरोणे अनिल गोस्वामी अरविन्द तायवाडे सुखचंद धुर्वे सहित भारी संख्या मे शिक्षक गण उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!