चिचोली के खरपा आमला मे 28 वर्षीय युवक कुये मे गिरा हुई मौत पुलिस जांच मे जुटी
दैनिक प्राईम संदेश चिचोली
चिचोली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करपा आमला मे जयसिंह पिता बाबूलाल अहाके उम्र 28 साल निवासी करपा आमला का शव अपने ही खेत के कुये मे पानी मे तैरता हुआ मिला है परिजनो देखा और पिता बाबूलाल अहाके ने पुलिस थाना पहुंचकर कर सूचना दी जिस पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच विवेचना मे लिया है और युवक के शव का चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे पोस्टमार्टम कर परिजनो को सौप दिया है