Breaking News in Primes

पेटीएम के निवेशकों के लिए गुड न्यूज, अपर सर्किट में पहुंचा शेयर, जानिए कहां से मिली ‘संजीवनी’

0 80

पेटीएम के निवेशकों के लिए लंबे समय बाद अच्छी खबर आई है। कंपनी का शेयर आज 10 फीसदी के अपर सर्किट को छू गया। सरकार ने पेमेंट एग्रीगेटर बिजनस के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

 

 

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) का शेयर आज 10% की तेजी के साथ अपर सर्किट पर पहुंच गया। सरकार ने पेमेंट एग्रीगेटर बिजनस के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर 10% तेजी के साथ 508.85 रुपये पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 998.30 रुपये है। कंपनी का शेयर पिछले साल 20 अक्टूबर को इस स्तर पर पहुंचा था। कंपनी का इश्यू प्राइस 2,150 रुपये था लेकिन लिस्टिंग के बाद यह कभी भी इस स्तर पर नहीं पहुंच पाया। इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 310 रुपये है। कंपनी का शेयर इसी साल नौ मई को इस स्तर पर पहुंचा था।

फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्रेटरी ने कहा कि पेटीएम पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस हासिल करने के लिए रिजर्व बैंक से संपर्क कर सकता है। केंद्रीय बैंक आगे इस पर विचार कर सकता है। पेटीएम में चीन की कंपनी एंट ग्रुप की हिस्सेदारी के कारण सरकार उसे लाइसेंस देने के लिए संशय में थी। लेकिन पिछले कुछ महीनों में एंट ने धीरे-धीरे पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी कम की है। इससे सरकार के रुख में नरमी आई है। FDI मंजूरी से पेटीएम को अपनी पेमेंट कंपनी को मजबूत करने का मौका मिलेगा। RBI ने साल 2022 में पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के पेमेंट एग्रीगेटर बनने के आवेदन को रोक दिया था।
कंपनी का शेयर
पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने पिछले साल एंट से कैशलेस डील में 10.3% हिस्सेदारी हासिल की और इसके साथ ही वह वन97 कम्युनिकेशंस में सबसे बड़े शेयरधारक बन गए। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 24% से थोड़ी ज्यादा थी। RBI ने हाल में Paytm Payment Bank की कई सेवाओं पर बैन लगा दिया था। पेटीएम का आईपीओ आठ नवंबर 2021 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसका इश्यू प्राइस 2,150 रुपये था। बड़ी संख्या में रिटेल इनवेस्टर्स ने हिस्सा लिया था। लेकिन यह शेयर कभी भी अपने इश्यू प्राइस के आसपास नहीं पहुंच सका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!