*सड़क किनारे गिट्टी को छोड़कर चला गया जिससे राहगीर गिट्टी से परेशान हो रहा है*
ग्राम पंचायत तुस्मा के केरा सड़क मार्ग से किसी व्यक्ति द्वारा सड़क किनारे गिट्टी को डालकर चला गया है जिससे गिट्टी इधर उधर फैल रहा है जिससे ग्रामीण लोग का आवागमन प्रभावित हो रहा है गिट्टी धीरे धीरे सड़क के उपर आ गया है और क्योंकि उस सड़क में बड़ा गाड़ी का आवागमन हो रहा है जिससे कही दिन उस गिट्टी की वजह से बड़ा हादसा न हो जाय उसी मार्ग सबसे जायदा आवागमन होता क्योंकि पास में शिवरीनारायण है न गिट्टी को गिराने वाला को अबतक कोई लेना देना नही क्योंकि ग्रामीण लोग ने बताया की कल हादसा होते बचा है जिससे बार बार गिट्टी को से फिशल रहा है और सड़क के बीच में आ गया गिट्टी सड़क कही जानलेवा हो सकता है