80 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग मतदाताओ को घर घर जाकर पोलिंग बूथ बना कर मतदान करवाया जा रहा है
रतलाम से प्राईम संदेश रिपोर्टर शेरिल रश्मि साल्वी की रिपोर्ट।
लोकसभा चुनाव 2024 के निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार रतलाम जिला निर्वाचन प्रशासन द्वारा 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग मतदाताओ को घर घर जाकर पोलिंग बूथ बना कर मतदान करवाया जा रहा है ताकि मतदान शत प्रतिशत हो सके इसी के मद्देनजर रतलाम निर्वाचन प्रशासन द्वारा 88 वर्षीय बुजुर्ग सुर्यकांत हेरी और उनकी पत्नी श्रीमती इंदिरा हेरी का मतदान घर जाकर करवाया गया जिससे दम्पति काफी खुश थे की मतदान दिवस पर भीड़ में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे और निर्वाचन आयोग द्वारा घर आकर मतदान करवाया जिससे कई परेशानीया दूर हुई।
रतलाम से प्राइमस रिपोर्टर शेरिल रश्मि साल्वी की रिपोर्ट।