Breaking News in Primes

कमिश्नर ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण

0 422

शहडोल से गणेश केवट की रिपोर्ट

कमिश्नर ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण

 

नहीं मिले कोई बच्चे

 

कमिश्नर ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी

 

शहडोल 4 मई 2024- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी एस जामोद में आज नगर पंचायत देवलोंद के वार्ड क्रमांक 9 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में 10.30 बजे तक एक भी बच्चा आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं पाए जाने पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कमिश्नर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से यह जानकारी ली की आज आंगनबाड़ी केंद्र में कोई बच्चे क्यों नहीं आए। इस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने कमिश्नर को बताया कि बच्चों को लाने के लिए बच्चों के घरों में जाना पड़ता है। इस दौरान कमिश्नर ने आंगनबाड़ी केंद्र की विभिन्न पंजियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में छः गर्भवती महिलाएं दर्ज हैं जिन्हें टी एच आर विपरीत किया जा रहा है। कमिश्नर ने आंगनबाड़ी केंद्र में गंदगी पाई जाने पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में अवस्थाएं पाए जाने पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिए की आंगनवाड़ी केंद्र में सभी बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं और आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार कराए अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, एसडीएम ब्योहरी श्री नरेंद्र सिंह धुर्वे एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!