Breaking News in Primes

पवित्र माई जी नदी पुनरूधार यात्रा अनवरत जारी

0 240

लोकेशन कटनी

जिला कटनी

संवाददाता सचिन तिवारी

 

 

*पवित्र माई जी नदी पुनरूधार यात्रा अनवरत जारी*

 

*यात्रा का उद्देश्य नदी के जल को साफ और स्वच्छ बनाये रखने हेतु नागरिकों को प्रेरित करना*

 

कटनी – जिला प्रशासन कटनी द्वारा अमृतम जलम अभियान के तहत माई जी नदी को पुनर्जीवन देने अभिनव पहल की जा रही है। बताया गया की साबरमती की तर्ज पर माई जी नदि को सुंदर बनाया जायेगा। इस अभियान मे शहरी व ग्रामीण जनो के साथ-साथ समाजसेवियों का भी अच्छा समयोग देखने को मिल रहा है। नदियों के सूखने से जल स्तर लगातार नीचे गिरता चला जा रहा है। जल स्तर बढ़े इसके लिए तय किया गया की नदी की साफ-सफाई हो, गहरीकरण व चौड़ीकरण हो जिससे बारिस का पानी ज्यादा मात्रा मे रूक सके और गर्मियो मे भी नदी मे पानी की उपलब्धता रहे।

 

पवित्र माई जी नदि पुनरूधार यात्रा 2024 का शुभारम्भ 1 मई 2024 को मजदूर दिवस से ग्राम पिपरिया हिरवारा से प्रारंभ कियागया है तथा आगामी 6 गई 2024 को अंबेडकर वार्ड कटनी मे समाप्त होगी। इस यात्रा के तहत शुक्रवार 3 मई को पिपरिया हिरवारा गांव मे, 4 मई को वेंकट वार्ड में, 5 मई को विनोवा भावे वार्ड मे, 6 मई अम्बेडकर वार्ड कटनी मे समापन होगा।

 

यात्रा के तीसरे दिवस कटनी के हिरवारा पिपरिया गांव मे ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत करते हुये नदी पुनर्जीवन को लेकर बहुत ही खुशी जाहिर किये। यात्रा का उद्देश्य गांव गांव और शहर के वार्डाे मे पहुंचकर लोगों को जागरूक करना है। नदी जल को साफ स्वच्छ बनाये रखने और जल को बचाये रखने के बताये विविध तरीकों से अवगत कराते हुए समूहिक सहयोग एवं प्रयासों से ही इस अभियान के सफल होने की बात कही गई।

 

जल संरक्षण के क्षेत्र मे अच्छा काम कर रहे समाज सेवी श्री निर्भय सिंह सचिव मानव जीवन विकास समिति बिजौरी, मोहन नागवानी संचालक शिकागो पब्लिक स्कूल, भारत नामदेव समाजसेवी, हरिमन चक्रवर्ती सरपंच हिरवारा, सौरभ सिंह सरपंच पिपरिया, नरेन्द्र चौरसिया बिलहरी, संतोष शुक्ला पार्षद नगर निगम द्वारा सभी के सहयोग से पवित्र माई जी नदी पुनरूधार यात्रा 2024 को सफल बनाने संदेश दिया जा रहा है। इस यात्रा मे ग्रामीणजन बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!