मध्य प्रदेश
लोकेशन धामनोद
*लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत गुरुवार बालक उ मा वि धामनोद में मतदान दल वार मतदान अधिकारियों के तृतीय दिवस का प्रशिक्षण सम्पन्न*
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत गुरुवार बालक उ मा वि धामनोद में मतदान दल वार मतदान अधिकारियों के तृतीय दिवस का प्रशिक्षण निर्धारित समय पर प्रारंभ हुआ ,वरिष्ठ मास्टर ट्रेनर जितेंद्र जोधटा , डा बी एस निंगवाले, डा रमेश कुमार रावत, डा सखाराम बघेल,सुरेश पाटीदार,राजीव चौरसिया ,दिनेशचंद्र चौधरी धर्मेन्द्र पाटीदार,दीपक निमाड़े, सोहनसिह अलावा,संतोष कनेल,नरेंद्र कोठे,मनोज परमार,रमेश मुवेल,संतोष पाटीदार, डी पी जायसवाल के साथ प्रशिक्षण के सभी कक्षों में चुनाव से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया। डा सचिन पाटीदार , डा.मुकेश मेहड़ा, डा अर्चना यादव, डा उमेश जमरे,शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामनोद के द्वारा मतदान अधिकारियों को प्रत्येक कक्ष में सीपीआर की ट्रेनिंग देकर समझाया कि भीषण गर्मी में अधिक से अधिक पानी पीते रहना तथा जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य विभाग को तत्काल सूचना देने को कहा
उपस्थित सभी मतदान अधिकारियों को धरमपुरी विधानसभा के वाटसअप ग्रुप में जोड़ा तथा ग्रुप पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए,प्रशिक्षण नोडल अधिकारी नीता श्रीवास्तव व सहायक नोडल अधिकारी सुशीला केशरी ने प्रशिक्षण कक्षों का जायजा लिया , प्रशिक्षण उपस्थिति प्रभारी मानस्वरूप वास्केल व फयाज खान के अनुसार गुरुवार 90 मतदान दलों के 361 मतदान अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया इस बीच पीठासीन अधिकारियों को पीठासीन की डायरी वितरित की गई।
साथ ही महिला मतदान अधिकारियों के साथ आए छोटे बच्चो के लिए आंचल कक्ष भी स्थापित किया गया है जिसमे महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी सेवाए दे रहे है । इस अवसर पर मेन पावर मेनजमेंट अधिकारी विरसीह राजपूत उपस्थित रहे।
उपरोक्त जानकारी मीडिया नोडल अधिकारी प्रो अर्जुन गोरे,सहायक नोडल अधिकारी शैलेंद्र दवे द्वारा प्रदान की गई।