श्री बेतवा वेयरहाउस बिलारा पर किसानों की गेहूं की मची है लूट, सांची विधायक के खास है इसलिए नहीं होती कोई जांच करवाई प्रशासन बना खामोश
श्री बेतवा वेयरहाउस बिलारा पर किसानों की गेहूं की मची है लूट, सांची विधायक के खास है इसलिए नहीं होती कोई जांच करवाई प्रशासन बना खामोश
दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी
रायसेन। मध्य प्रदेश खादय एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और जिला प्रशासन के इन दोनों राजनीतिक दलों के नेताओं और रसूखदारों धन्नासेठों के वेयरहउसगेहूं चना से भरे जा रहे हैं। बाकी वेयरहाउस मलिक अनाज के लिए मुंह तक रहे हैं यह सब खेल जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों और प्रशासनी के अधिकारियों की मेहरबानी से चल रहा है अनाज से वेयरहाउस भरने का खुला खेल जारी है। इसका ताजा उदाहरण मानपुर के वेयरहाउस और बिलारा में सत्ताधारी सरकार के भाजपा नेताओं और एक जनप्रतिनिधि के मेहगांव के वेयरहाउस लबालब भरने की तैयारी है का वेयरहाउस को अनाज से लबा लब महबूब से बात करो भरने की होड़ मची हुई है . इमलिया के महबूब खान के वेयरहाउस पर भी लूट मची हुई है या किसानों का भीगा गेहूं बोरियों में बंद करके रखा हुआ है आधे से ज्यादा माल खेतों में पड़ा हुआ है अगर यह अनाज डंप कर दिया गया तो बारिश में खराब हो जाएगा।
किसानों से मोटा लेनदेन तुल रहा अनाज
इन बिहार हाउस में किसानों का अनाज वेयरहाउस खरीदी प्रभारी मोटा लेनदेन करके कॉल करवा रहे हैं इस तरह किसानों के साथ लूट मची हुई है उनकी बात उठाने किसान संगठन के पदाधिकारी भी आगे नहीं आ रहे हैं जिससे वेयरहाउस प्रभारी जमकर मोटी कमाई कर रहे हैं इसके अलावा के द्वारा समिति प्रबंधक अनाज की चोरी करवाते हैं और आधा-आधा हिस्सा लेकर कमाई कर लेते हैं।एसजीएस वेयरहाउस ब्रिज के पास परवेज खान के वेयरहाउस पर एक चैनल के तथाकृत पत्रकार की कॉल खरीदी कांटा लगा है जिस पर किसानों के साथ लूट मची हुई है पत्रकार होने की वजह से अधिकारी भी कोई कार्रवाई नहीं करते जिससे किसान खुद को लुटा सा महसूस करता है। यहां कोई कार्रवाई नहीं हो रही। जिससे किसानों से नगद रुपए लेकर अनाज की तुलाई की जा रही है। खुले में गेहूं पड़ा हुआ है। पहले हुई बारिश से काफी मात्रा में गेहूं सड़ चुका है।