नगर में शतप्रतिशत मतदान के लिए पालिकाध्यक्ष मृणाल राय ने मतदाताओं से की अपील”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल : (प्राईम संदेश) लोकसभा चुनाव के पहले चरण के कड़ी में छत्तीसगढ़ के विभिन्न संभागों में 19/04/2024 दिन शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव में किरंदुल नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय ने क्षेत्र के सभी मतदाताओं से शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक अच्छी सरकार चुनने के लिए हमें एक बार फिर से पाच साल बाद मौका मिल रहा है। इसलिए इस मौके का फायदा सभी मतदाताओं को उठाना चाहिए। मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है, हमें मजबूत राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। सभी मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए 19अप्रैल को बिना किसी डर और लालच के मतदान केंद्रों पर जाकर अपना मतदान करें और मतदान अपने निजी हितों को ना देखते हुए एक अच्छे ईमानदार और अपने क्षेत्र के विकास करने वाले उम्मीदवार को ही करें। युवा पीढ़ी को खासकर आगे आकर अपने अच्छे भविष्य के लिए वोट जरूर करना चाहिए। सभी किरंदुल के नगरवाशियों से विन्रम आग्रह हैं कल वोट डालने जरूर जाये।