*शहडोल से गणेश केवट की रिपोर्ट*
*डुबते को तिनके का सहारा*
*समाजसेवी रंजीत बसाक पार्षद सिल्लू रजक नंदी गौ सेवा संस्थान द्वारा दिया गया*
*आज दिनाक 4 ,1,2024 दिन गुरुवार को जानकारी प्राप्त हुई कि एक माँ बेटी जो पटेल नगर वार्ड न. 16 पुलिस लाइन में किराये से रहती थी इनकी बेटी कई अर्षो से गंभीर बिमारी से जूझ रही थी* *और इनकी माता जी काफी बुजुर्ग थी और जानकारी के अनुसार ये माँ बेटी विगत कई 25 से तीस वर्ष पहले कलकत्ता से शहडोल में रहने लगे थे ये सामाजिक रूप से बंगाली ब्राह्यण परिवार से ताल्लुक रखते है* *इनके आगे पीछे कोई नही है और ये काभी समय बीमार थी जिन्हे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था ईलाज के दौरान आज दिनांक 4 जनवरी को उनका देहांत हो गया मृतक महिला विंध्या नर्सिंग कॉलेज में टीचर पद पर पदस्थ थी* *ऐसी स्थिति में इसकी सूचना मिली नंदी गौ सेवा को दी गई एक माँ बेटी है और बुजुर्ग माता की बेटी का देहांत हो गया है उसका अंतिम संस्कार करवाना है और पूर्व में भी नंदी गौ सेवा द्वारा कई अंतिम संस्कार किया जा* *चुका है इस महात्पूर्ण कार्य के लिये हमेशा की तरह तत्पर्य मैरिना टायपिंग के संचालक द्वारा शव वाहन व तीन कुंटल लकड़ी की सेवा प्रदान की गई बंगाली सिमिति के तरफ से अंतिम संस्कार की सामग्री की व्यवस्था की गई जोकि मृत्य महिला बंगाली समाज से तुल्लुक रखती है इस लिये बंगाली संस्था के कुछ लोगो को बुलाकर रीति रिवाज के साथ भगवान की कृपा से सभी सहयोगियो के प्रयास से विधिवत रूप से पांडव नगर शमसान घाट में अंतिम सस्कार किया गया* *मृतक शरीर को मुख अग्नि नंदी गौ सेवा से रोहित तिवारी ने दी गई इस दौरान मौके पर वरिष्ठ समाज सेवी रंजीत बासक भाजपा युवामोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य पार्षद, सिल्लू रजक विकास जोतवानी कॉलेज के कई सर मैडम स्टूडेंट मौजूद थे नंदी गौ सेवा एंव सभी सहयोगियो का आभार व्यक्त करती है* *निवेदन की माता जी की जी अस्थियां तीसरे दिन दिनांक*
*6 ,1,2024 हनुमान घाट से उठा कर चन्दन घाट में माँ नर्मदा में विदिवत कार्य कराकर विसर्जन की जाऐगी*