ममता हुई शर्मसार, झाड़ी के बीच मिला लगभग चार-पांच महीने का नवजात शिशु भ्रूण, सीधी शहर में मचा हड़कंप
ब्रेकिंग न्यूज़
ममता हुई शर्मसार, झाड़ी के बीच मिला लगभग चार-पांच महीने का नवजात शिशु भ्रूण, सीधी शहर में मचा हड़कंप
।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
जिले में घटी एक घटना पुनः मां की ममता को शर्मसार कर दिया है न जाने किस लोकलज्जा के डर से आपने व अन्य व्यक्ति के पाप को छिपाने के लिए किस मां ने ममता को तार-तार कर जो लगभग 4- 5 महीने का बताया जा है शिशु का सायद अबॉर्शन कर झाड़ियां में फेंकना पड़ा?
बताते चले सीधी शहर में उसे समय भूकंप मच गया जब चार-पांच महीने का बताया जा रहा के शिशु भ्रूण उत्तरी करौंदिया में सुबह-सुबह झाड़ियां के बीच देखा गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंचे जांच विवेचना में झुकी हुई है। फिर हाल अपना वेव पोर्टल खबर की पुष्टि नहीं करता खबर मिली जानकारी के अनुसार पर प्रकाशित की गई है आधिकारिक बयान आना बाकी है अगले अंक में वास्तविकता के आधार पर खबर प्रकाशित की जाएगी।