Breaking News in Primes

नजीराबाद में श्री बालाजी ट्रेडर्स द्वारा ऐतिहासिक डीलर मीटिंग, K2 सरिया व वंडर सीमेंट ने निर्माण क्षेत्र को दी नई दिशा

0 41

दैनिक प्राईम संदेश राहुल गोस्वामी नजीराबाद

 

नजीराबाद में श्री बालाजी ट्रेडर्स द्वारा ऐतिहासिक डीलर मीटिंग, K2 सरिया व वंडर सीमेंट ने निर्माण क्षेत्र को दी नई दिशा

 

नजीराबाद नगर में निर्माण सामग्री व्यापार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत श्री बालाजी ट्रेडर्स, नजीराबाद द्वारा एक भव्य एवं ऐतिहासिक डीलर मीटिंग का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने नजीराबाद सहित आसपास के क्षेत्रों के व्यापारियों और डीलरों को एक साझा मंच प्रदान किया।

 

कार्यक्रम के आयोजक एवं श्री बालाजी ट्रेडर्स के डीलर राजेश गोस्वामी रहे, जिनके नेतृत्व में यह मीटिंग सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

 

मीटिंग में देश की प्रतिष्ठित निर्माण सामग्री कंपनियों K2 सरिया एवं वंडर सीमेंट के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने शिरकत की। दोनों कंपनियों द्वारा अपने उत्पादों की गुणवत्ता, मजबूती, दीर्घकालिक टिकाऊपन और आधुनिक निर्माण तकनीकों के अनुरूप उपयोग पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई।

 

कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि K2 सरिया उच्च गुणवत्ता वाले कच्चे माल से तैयार किया जाता है, जो भूकंपरोधी एवं मजबूत निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। वहीं वंडर सीमेंट अपनी उन्नत तकनीक और विश्वसनीयता के कारण आज निर्माण क्षेत्र में एक मजबूत पहचान बना चुका है।

 

मीटिंग के दौरान बाजार में बढ़ती निर्माण गतिविधियों, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आवासीय परियोजनाओं, सरकारी योजनाओं तथा निजी निर्माण कार्यों में गुणवत्तापूर्ण सामग्री की बढ़ती मांग पर गहन चर्चा की गई। डीलरों को सही मार्गदर्शन देते हुए बताया गया कि कैसे वे ग्राहकों को बेहतर सलाह देकर सुरक्षित और टिकाऊ निर्माण को बढ़ावा दे सकते हैं।

 

आयोजक राजेश गोस्वामी ने अपने संबोधन में कहा कि

 

> “इस तरह की डीलर मीटिंग्स से कंपनी और व्यापारियों के बीच विश्वास और समन्वय मजबूत होता है। हमारा उद्देश्य है कि नजीराबाद क्षेत्र के हर ग्राहक तक प्रमाणिक और उच्च गुणवत्ता की निर्माण सामग्री पहुंचे।”

 

कार्यक्रम में डीलरों की समस्याओं, सुझावों और अनुभवों को भी गंभीरता से सुना गया तथा उनके समाधान का भरोसा दिलाया गया। साथ ही कंपनियों की आगामी योजनाओं, नई स्कीमों और सहयोगात्मक नीतियों की जानकारी भी साझा की गई।

 

इस भव्य आयोजन में नजीराबाद सहित आसपास के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में व्यापारी, डीलर और निर्माण क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।

 

अंत में अतिथियों का सम्मान किया गया एवं सभी सहभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। यह मीटिंग नजीराबाद के व्यापारिक क्षेत्र के लिए एक नई ऊर्जा और दिशा देने वाली साबित हुई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!