Breaking News in Primes

चातुर्मास परिवर्तन पट्ट वंदन एवं शत्रुंजय की भावयात्रा के साथ चातुर्मास समापन हुआ*

0 10

*भवानी मंडी जिला झालावाड़ राजस्थान*
प्राईम संदेश रिपोर्टर
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
स्थानीय जैन श्वेतांबर चिंतामणि पार्श्वनाथ मन्दिर में विराजित प पू पंन्यास श्री शीलचन्द्र विजय म सा आदि ठाणा 3 का कार्तिक पूर्णिमा पर चातुर्मास परिवर्तन ,पट्ट वंदन एवं शत्रुंजय की भाव यात्रा के साथ चातुर्मास पूर्ण हुआ संघ अध्यक्ष यशवंत ड्डड्डा ने बताया कि पूज्य गुरुदेव के चार माह चातुर्मास पश्चात कर्तिक पूर्णिमा पर चातुर्मास परिवर्तन और पट्ट वंदन,सह शत्रुंजय जी भाव यात्रा का आयोजन किया जाता हैइस बार चातुर्मास परिवर्तन का लाभ श्री प्रकाश चंद मोतीलाल, राकेश डाबरिया परिवार सुवासरा वालो ने लिया। पूज्य गुरुदेव मन्दिर जी से प्रात 6 बंजे बेंड बाजे के साथ लाभार्थी के निज निवास पधारे।पट्ट वंदन एवम भाव यात्रा के ततपशचात श्री संघ की नवकारसी का आयोजन किया गया पूज्य गुरुदेव ने बताया कि आज चातुर्मास परिवर्तन के पश्चात शत्रुंजय की भावयात्रा एवम साधु साध्वी भगवंत का विहार एवं प पू आचार्य भगवंत कलिकाल स्वरवज्ञ हेमचंद्राचार्य जी म सा का जन्मदिन होने के कारण त्रिवेणी संगम कहलाता है साथ ही जीवन मे किया गया पाप तीर्थो में धोया जा सकता पर तीर्थो में किया गया पाप इंद्र के वज्र के समान होता है ।इसलिए हमे तीर्थो में पाप कर्म करने से बचना चाहिए। कार्यक्रम के लाभार्थी का श्री संघ की ओर बहुमान किया गया।दोपहर में 1 बजे परिवर्तन का लाभ धर्मचंद गोटावाला परिवार ओर से शाम 5 बजे छगनलाल परमार को दिया गया।
कार्यक्रम में धर्मचंद गोटावाला,अशोक लोढ़ा, प्रसन्न लोढ़ा जितेंद सुराणा, विवेक लोढ़ा, दिनेश कटारिया, प्रकाश जागीदार,महावीर बापना पीयूष चौधरी, एवं अनेक श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रहे।
*फोटो :~ कार्यक्रम में उपस्थित समाजजन*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!