आचार्य श्री विश्व रत्न सागर जी मसा के सानिध्य मे नवरत्न परिवार के विराट युवा अधिवेशन मे आवर संघ हुआ शामिल
*आचार्य श्री विश्व रत्न सागर जी मसा के सानिध्य मे नवरत्न परिवार के विराट युवा अधिवेशन मे आवर संघ हुआ शामिल*
*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*
देवी अहिल्या की नगरी इंदौर मे आचार्य श्री विश्व रत्न सागर जी मसा के सानिध्य मे नवरत्न परिवार का राष्टीय विराट युवा अधिवेशन संपन्न हुआ। आयोजित दो दिवस अधिवेशन मे विभिन संघो से दो हजार से अधिक सदस्य शामिल हुए कार्यक्रम मे गुरुदेव द्वारा नवरत्न परिवार द्वारा की जा रही सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों की जानकारी दी गई इसी के साथ ही नवरत्न परिवार की नवीन जिला कार्यकारीणी का गठन भी किया गया जिसमे जिला अध्यक्ष सोनू जैन नागेश्वर उन्हेल तथा आवर शाखा अध्यक्ष शीतल जैन को बनाया गया। पदाधिकारियों एवं समाज के युवाजनो द्वारा पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जैन प्रदेश महासचिव राजेश जैन कल्पेश कटारिया हरीश जैन महेश जैन संतोष जैन रोहित जैन अविनाश जैन अजय जैन आगम जैन जयेश जैन नमन जैन आदि मौजूद रहे!!
फोटो :~ अध्यक्ष बनने पर स्वागत करते युवाजन!