पट्टे आज तक नहीं मिले रहवासियों का धेर्य टूटा सौंपा ज्ञापन
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
नगर भवानीमण्ड़ी की विभीन्न कालोनियों में निवासकर रहे लोगो के धेर्य का बांध जवाब दे गया विगत कई वर्षो से मकान के पट्टे का मिलने का इंतजार कर रहे रहवासी विगत दिवस एसड़ीएम कार्यालय पहुॅचे तथा उपखण्ड़ अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई की नगर के विभीन्न कालोनियों में उनके द्वारा विगत लगभग अर्ध दशक से रहा जाकर उनकी जमीन के पट्टे मिलने का इंतजार किया जा रहा है किंतु पट्टा वितरण के शिविर लगाये जानें के बाद भी उन्हें आज तक पट्टा नहीं मिला है। जिनमें विशेष पीली कोठी, दस खोली, कल्याणपुरा, माण्ड़वी रोड़, इंद्रा कालोनी के रहवासी गरीब परिवार के है तथा अपने लिये पक्के मकानों का इंतजार कर रहे है। बिना पट्टे के उन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना भी संभव नहीं है।
फोटो – 00 ज्ञापन सौंपते रहवासी