Breaking News in Primes

चौकी हेला पडावा थाना चैनपुर की फिर बड़ी कार्रवाई खरगोन पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी के विरुद्ध की गई बड़ी कार्रवाई

0 10

चौकी हेला पडावा थाना चैनपुर की फिर बड़ी कार्रवाई खरगोन पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी के विरुद्ध की गई बड़ी कार्रवाई

 

लोकेशन खरगोन

रिपोर्ट अय्युब खान

 

चौकी हेला पडावा थाना चैनपुर पर किया अवैध गांजे की तस्करी करने पर किया प्रकरण पंजीबद्ध अवैध गांजे की तस्करी करने वाले 01 आरोपी को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से कूल एक किलो 880 ग्राम रूपये को पुलिस ने किया जप्त इंदौर पुलिस महानिरीक्षक अनुराग उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेन्ज खरगोन सिदार्थ बहुगुणा के द्रारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के परिपालन में खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मिणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकुनतला रूहल के द्रारा खरगोन जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियो को प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सुचना प्राप्त होने पर चौकी हेला पडावा थाना चैनपुर पर अवैध मादक पदार्थ गांजे का परिवहन व तस्करी करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की गई चौकी हेला पडावा थाना चैनपुर पर मुखबिर की सुचना प्राप्त हुई की मुखबिर की सुचना पर तत्काल थाना प्रभारी चैनपुर गेहलोद सेमरिया चौकी प्रभारी हेला पडावा उप निरिक्षक रमेश गहलोत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कराया गया और पुलिस टीम को रवाना किया गया व धुपा फाटे पर बस का इंतजार कर रहे था पुलिस ने घेराबंदी कर पकडा गया उसने अपना नाम कालु पिता सोमलिया आलावे उम्र 32 वर्ष जिसके कब्जे से अवैध रूप से गांजा बरामद किया पुलिस ने एन, डी, पी, एस, एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भीकनगंव राकेश आर्य के मार्गदर्शन में एवं थाना चैनपुर थाना प्रभारी गेहलोद सेमलिया एवं चौकी हेला पडावा चौकी इंचार्ज उप निरिक्षक रमेश गेहलोत के नेतृत्व में चौकी हेला पडावा थाना चैनपुर पुलिस का विशेष योगदान रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!