Breaking News in Primes

जन कल्याण शिव के अंतर्गत 100 दिवसीय टीबी मुक्त टीवी रथ का आयोजन किया गया 

0 73

जन कल्याण शिव के अंतर्गत 100 दिवसीय टीबी मुक्त टीवी रथ का आयोजन किया गया

 

मल्हारगढ़ / मंदसौर । आज दिनांक 3012 2024 को जन कल्याण शिव के अंतर्गत कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में 100 दिवसीय टीबी मुक्त टीवी रथ ग्राम काचरिया चंद्रावत ब्लॉक मल्हारगढ़ जनपद पंचायत मल्हारगढ़ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में भ्रमण किया गया ग्राम वासियों को टीवी के बारे में जागरूक किया गया की गणमन नागरिक उपस्थित थे सरपंच प्रतिनिधि श्री इशू धनगर जी टीबी के बारे में गांव वालों को जानकारी दी बोला कि एक्सरे मशीन अपने गांव में आई हुई है हर व्यक्ति एक्सरे जरूर करवाए लगातार खांसी चलती है दम चलता है भूख नहीं लगती वजन कम हो रहा है रात्रि में बुखार आना पसीना आना यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं इसलिए अनिवार्य रूप से जांच जरूर करवाए जो भी नशा करता है बीड़ी सिगरेट पीता है 60 साल से अधिक उम्र वाले को अनिवार्य रूप से एक्सरे जरूर करवाए गांव के हर व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कहा गया 70 साल से अधिक उम्र वाले को आयुष्मान कार्ड बनवाना है अनिवार्य रूप से

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!