रामकली की मृत्यु शोक संवेदना व्यक्त करने मिश्रा परिवार घर पहुंच रहे लोग।
सीधी/मझौली
जिला सहकारी बैंक शाखा मझौली के प्रभारी शाखा प्रबंधक शीलाध्वज मिश्रा के बड़े भाई स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद मिश्रा की धर्मपत्नी रामकली मिश्रा की मृत्यु 78 वर्ष की उम्र में विगत 19 अक्टूबर की देर रात्रि लगभग 12:30 बजे के करीब घर पर ही हो गए थी जिनका दाह संस्कार 21 अक्टूबर को किया गया था। जिनके घर शोक संवेदना का दौर जारी है।श्री मिश्रा परिवार के शुभचिंतक मृतक के घर पहुंच गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
बताते चलें कि स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद मिश्रा की मृत्यु एक दशक पूर्व हो चुकी थी उनकी धर्मपत्नी रामकली मिश्रा आपने दो पुत्र एवं दो पुत्रियां के साथ बहुओं तथा नाती- नातिन से भार खुशहाल परिवार छोड़कर 19आक्टूबर की देर रात्रि देवलोक को सिधार गई। दो पुत्रों में बड़े पुत्र राजेंद्र मिश्रा जो खेती-बाड़ी का काम देखते हैं। छोटे पुत्र विजय कुमार मिश्रा शासकीय उचित मूल्य दुकान भैंसवाही में विक्रेता पद पर कार्यरत रहते हुए घर गृहस्ती का कार्यभार संभाल रखे हैं। पुत्रियां के साथ दोनों पुत्रों के भी शादी विवाह संपन्न हो चुका है। जो बच्चों से भरपूर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं। रामकली मिश्रा के मृत्यु उपरांत क्रिया कर्म 29 अक्टूबर को दशगात्र,30 आक्टूबर को एकादश 1 नवम्बर को त्रयोदश गृह निवास वार्ड क्रमांक 13 नगर परिषद मझौली में संपन्न होगा।