तुसली, किरीत धान में मंडी में फर्जीवाड़ा कर करोड़ों के घोटाले की हुई शिकायत, कॉवरेज में गए मीडिया की टीम साथ मंडी प्रभारी और उनके बड़े बेटे ने किया बत्तमीजी।
*लोकेशन:– जांजगीर-चांपा।*
*तुसली, किरीत धान में मंडी में फर्जीवाड़ा कर करोड़ों के घोटाले की हुई शिकायत, कॉवरेज में गए मीडिया की टीम साथ मंडी प्रभारी और उनके बड़े बेटे ने किया बत्तमीजी।
*
बाप नंबरी बेटा दस नंबरी यह कहावत तो अपने सुना ही होगा इस कहावत का जीता जागता प्रमाण आपको छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा जिले के तुलसी और किरीत धान मंडी में देखने को मिल जाएगा जहा बाप-बेटे दोनो के ऊपर लगा मंडी में फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपय पैसे घोटाले का आरोप, मामले में कलेक्टर कार्यलय में हुई शिकायत के आधार पर कवरेज में गए मीडिया के टीम को देखते ही दफतर से सीधा घर की तरफ़ रवाना हो गए मंडी प्रभारी जब मीडिया की टीम उनका पक्ष जानने उनके घर पहुंची तो मंडी प्रभारी और उनके बड़े बेटे द्वारा मीडिया से बदतमीजी पूर्वक बात किया गया और पत्रकारों का ही विडियो बनाने लगा, जिसे साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है किस तरीके से तुलसी किरीत मंडी प्रभारी फर्जीवाड़ा कर बेखौफ घूमते नजर आ रहे है।
तुलसी किरीत मंडी में फर्जीवाड़े कर करोड़ों के घोटाले मामले में हुए शिकायत पर होगा जल्द बड़ा खुलासा।
अब देखना होगा की ख़बर चलने के बाद जिले के अधिकरी इस मामले में क्या बड़ी कार्यवाही करते है यह अब देखने वाली बात है।