Breaking News in Primes

हज को जाने वाले हाजी कमरुद्दीन साहब का मुस्लिम नेताओं ने फूल मालाओं से किया आत्मीय स्वागत

0 201

लोकेशन

सुरजपुर छत्तीसगढ़

रिपोर्टर शत्रुघन तिवारी

 

हेडिंग

सूरजपुर जिले के जूर ग्राम से हज को जाने वाले हाजी कमरुद्दीन साहब का मुस्लिम नेताओं ने फूल मालाओं से किया आत्मीय स्वागत,

*2 जून को अहले सुबह अम्बिकापुर-जबलपुर ट्रेन द्वारा सूरजपुर रोड स्टेशन से होंगे रवाना।*

————————

सूरजपुर जिले के ग्राम जूर से *जनाब कमरुद्दीन साहब* को हज के लिए मक्का मदीना रवाना से पहले वक़्फ़ बोर्ड-जिला वक़्फ़ समिति सरगुजा संभाग के अध्यक्ष व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जशपुर जिला प्रभारी एवं भारतीय पसमांदा समाज संगठन के राष्ट्रीय मंत्री *जनाब मो० इसराईल जी* के नेतृत्व में अल्पसंख्यक मोर्चा के विशेष आमंत्रित सदस्य व भारतीय पसमांदा समाज संगठन के प्रदेश मंत्री *इक़बाल खान जी,* पसमांदा समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष *मो० फिरोज अंसारी जी,* पसमांदा समाज के प्रदेश संयोजक एवं (एडोकेट) *जनाब मो० कलीम जी,* एवं *जनाब मो० हसीब* के द्वारा *हाजी कमरुद्दीन एवं उनकी अहलिया* का मुस्लिम नेताओं ने गमछा, स्कार्फ, तस्वी, व हज अरकान संबंधी दो बुक भेंट करते हुए फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया।

एवं मक्का मदीना पहुंच कर देश के लिए अमन चैन के लिए *हाजी कमरुद्दीन साहब* से दवाओं के लिए दरख्वास्त की गई। इस मौके पर उनके निवास जूर में मीलाद शरीफ का भी आयोजन किया गया। उनके निवास में जिले के अन्य लोग बधाई व स्वागत करने वालों का तांता लगा हुआ है, ज्ञात हो कि हाजी *जनाब कमरुfद्दीन साहब* 2 जून को अहले सुबह सूरजपुर रोड रेल्वे स्टेशन से अम्बिकापुर-जबलपुर ट्रेन द्वारा रवाना होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!