वार्ड से सफाई कर्मी हटाये तो पार्षद ने वार्ड वासियों के साथ की सफाई नगर परिषद में आपसी खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही
वार्ड से सफाई कर्मी हटाये तो पार्षद ने वार्ड वासियों के साथ की सफाई नगर परिषद में आपसी खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही
09 अप्रैल2024
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
मध्य प्रदेश जिला रायसेन
रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची इस विश्व विख्यात पर्यटक स्थल की नगरी की निर्वाचित 15 सदस्यीय परिषद में 11 भाजपा के तथा 3 भाजपा समर्थित निर्दलीय पार्षद हैं जबकि कांग्रेस का मात्र एक ही पार्षद है बावजूद इसके नगर परिषद में आपसी खींचतान एवं आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसा ही मामला वार्ड नं 15 में सफाई कर्मी हटाने पर वार्ड पार्षद ने वार्ड वासियों के साथ सफाई का बीड़ा उठा रखा है यह स्थल एक विश्व विख्यात पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है इस स्थल की जिम्मेदारी नगर परिषद उठा रही है इस स्थल की नगर परिषद 15 सदस्यीय परिषद में लगभग तीन भाजपा समर्थित सहित 14 सदस्य भाजपा के पार्षद हैं जबकि कांग्रेस का मात्र एक ही पार्षद है इसके बाद भी एक ही पार्टी की परिषद में निर्वाचित होने के बाद से ही खींच तान शुरू हो चुकी थी जो लगातार जारी है परिषद में आपसी खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है कभ