सियाराम में सब जग जानी बोले: शिवराज मामा आदि कुर्सियां आमसभा में नहीं खाली किराया देकर जुटाई भीड़
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन। जिले की सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के तहत प्रतापगढ़ ग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री व विदिशा रायसेन लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। उन्होंने पुराने दिनों की याद करते हुए बोले कि जब हम यहां पर आते थे इतनी धूल थी कि एक दूसरे को पहचानते नहीं थे ।और जब कपड़ा से साफ करके खड़े होते थे तब पहचान में आते थे कि यह कौन है।
शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट रूप से कहा कि जो भी योजनाएं चलाई थी वह चलती रहेगी और भांजे भांजियों आपको अच्छे नंबरों से पास होने पर आपका स्कूटी लैपटॉप पक्का है ।इसलिए आप मन लगाकर पढ़ें जबकि परीक्षाएं हो चुकी है और सारी परीक्षाओं के रिजल्ट भी आ चुके। किसानों पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है और मैं भी जब मुख्यमंत्री था तो किसानों को लाभ देने के लिए पीछे नहीं रहा।
बीच में पानी को लेकर के प्रावधान आया तो शिवराज सिंह ने कहा कि मैं बोतल का पानी पियूंगा और मेरे भांजे भांजा भी बोत