कलेक्टर दुबे के निर्देश पर सभी एसडीएम ने उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
किसानों से संवाद कर उपार्जन व्यवस्थाओं की ली गई जानकारी
रायसेन06 अप्रैल 2024
जिले में कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देश पर शनिवार को सभी एसडीएम द्वारा अपने क्षेत्रों में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ उपार्जन हेतु बनाए गए उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार जिले में निर्धारित उपार्जन केन्द्रों पर रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ का उपार्जन किया जा रहा है। कलेक्टर दुबे द्वारा सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर एफएक्यू मापदण्ड अनुसार ही गेहूॅ का उपार्जन होना केन्द्रों पर उपार्जन संबंधी समुचित व्यवस्थाएं हो किसानों की सुविधाओं के दृष्टिगत पेयजल तथा छायादार बैठक व्यवस्था सहित सभी उपार्जन संबंधी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों।
जिले में सभी एसडीएम द्वारा निरीक्षण के दौरान उपार्जन केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे गुणवत्ता परीक्षण सर्वेयर की उपस्थिति शासन के