Breaking News in Primes

पीठासीन और मतदान अधिकारी पूरी लगन तथा मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें- कलेक्टर दुबे

0 124

पीठासीन और मतदान अधिकारी पूरी लगन तथा मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें- कलेक्टर दुबे

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन में पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

 

रायसेन 01 अप्रैल 2024

जिले में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के लिए पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पर 01 अप्रैल से शुरू हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने सांची विकासखण्ड अंतर्गत स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय रायसेन में आयोजित पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुबे ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन और मतदान अधिकारियों से कहा कि वह पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें। स्वतंत्र निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण निर्वाचन में मतदान दलो की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसके लिए मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया का पूर्णतः ज्ञान होना आवश्यक है। सभी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें तथा किसी भी प्रकार की शंका या समस्या होने पर प्रशिक्षण के दौरान ही समाधान कर लें। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से ईवीएम संचालन की भी समुचित जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा।

मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को उनके कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व मतदान केंद्र पर एक दिन पूर्व की जाने वाली कार्यवाही मतदान के पूर्व की तैयारी एवं मॉकपोल मॉकपोल का क्रम मॉकपोल के दौरान मशीनों का परिवर्तन मॉकपोल के पश्चात मशीनों की सीलिंग वास्तविक मतदान प्रारंभ मतदान केन्द्र में प्रवेश हेतु अनुमत्त व्यक्ति मतदान केंद्र पर मतदाताओं के प्रवेश का विनिमय मतदान केंद्र और आस पास निर्वाचन विधि का प्रवर्तन मतदान प्रक्रिया मतदान कें दौरान की विशेष स्थितियां बैटरी का विस्थापन मतदान समाप्ति पर कार्यवाही निर्वाचन अभिलेख तैयार करना एवं पैकिंग बुकलेट प्रपत्र आदि की जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि लोकसभा आम निर्वाचन हेतु जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पर 01 अप्रैल से 03 अप्रैल तक पीठासीन और मतदान अधिकारियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!