Breaking : अतिथि शिक्षकों सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं / सहायिकाओं को विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त
देखिए आदेश इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया पत्र
नई दिल्ली । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्य प्रदेश,लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / सहयिकाओं एवं अतिथि शिक्षकों को विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के सम्बन्ध में।
मुझे, उपरोक्त विषय पर, आपके पत्र क्रमांक 6 (1)/2024/चार-क/एसपीओ/4020, दिनांक 23.03.2024 के संदर्भ में यह कहने का निदेश हुआ है कि आपके उक्त पत्र में उल्लिखित श्रेणियों के कर्मियों के साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहयिकाओं एवं अतिथि शिक्षकों को विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त करने सम्बन्धी प्रस्ताव पर आयोग द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
उपरोक्त के अतिरिक्त मुझे यह भी कहने का निदेश हुआ है कि विशेष परिस्थितियों के दृष्टिगत यह स्वीकृति सिर्फ इसी लोक सभा निर्वाचन के लिए प्रदान की गयी है।