मतदान पोस्टर में लिखा निष्पक्ष निर्भीक होकर करें नैतिक मतदान
शहडोल 21 मार्च 2024- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शहडोल जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उददेश्य से स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
स्वीप गतिविधि के तहत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शहडोल के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु मतदान का पोस्टर लिखा गया। जिसमें वोट जरूर दे, निष्पक्ष निर्भीक होकर करे नैतिक मतदान यही है भारतीयों की पहचान, करे प्रदेश का जो उत्थान करे उसी को हम मतदान जैसे अन्य मतदान के संबंधी स्लोगन प्रदर्शित किये गए। साथ ही 19 अप्रैल को मतदान करने हेतु मतदाताओं से अपील भी की गई।