मध्य प्रदेश
लोकेशन गुजरी
*लोकसभा निर्वाचन 200 धरमपुरी के अंतर्गत मतदाता रैली, बाइक रैली,मानव श्रंखला एवम सेल्फी प्वाइंट का आयोजन किया।*
लोकसभा निर्वाचन धार ,विधानसभा 200 धरमपुरी के अंतर्गत आज दिनांक 21 मार्च 2024 को स्वीप नोडल अधिकारी प्रिया बुंदेल सहायक नोडल अधिकारी राम प्रताप सिंह के निर्देशन में ग्राम गुजरी भोगरिया पर्व पर धरमपुरी ब्लाक के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों ने भोगारिया में आए ग्रामीणों को मतदान की शपथ दिलाई अधिकारियो कर्मचारियों ने मानव श्रंखला बनाकर मतदान के महत्व को समझाया,उसके पश्चात समस्त ग्राम में मतदाता रैली निकालकर लोगो को मतदान हेतु जागरूक किया तथा सेल्फी प्वाइंट बनाकर लोगो को अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया गया। ग्राम में भगोरिया होने से मांदल की थाप पर हाथो में निर्वाचन की तख्ती लेकर मतदान करने का संदेश दिया ।इस अवसर पर नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल,बीईओ विरसीह राजपूत , बीआरसी प्रवीण बावनिया,टी आई धामनोद अमित सिंह कुशवाह ,गुजरी प्राचार्य शिवपाल सिंह बैस,निर्वाचन सुपरवाइजर आत्माराम शिंदे धरमपुरी ब्लाक के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। समस्त जानकारी मीडिया नोडल अधिकारी प्रोफेसर अर्जुन गोरे,सहायक नोडल अधिकारी शैलेंद्र दवे की ओर से दी गई।