Breaking News in Primes

किला पहाड़ी पर बाघ का मूवमेंट लोगों से वन विभाग के अधिकारियों ने सतर्क

0 548

रायसेन की किला पहाड़ी पर बाघ का मूवमेंट लोगों से वन विभाग के अधिकारियों ने सतर्क

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रहने की अपील वन्य प्राणियों के लगातार मूवमेंट से आम जनों का बढ़ा खतरा लोगों में फैली दहशत

रायसेन- रायसेन शहर की ऐतिहासिक किला पहाड़ी पर एक बार फिर बाघ ने बुधवार को सुबह मूवमेंट किया है। भूखे प्यासे उस बाघ ने रायसेन किले की पहाड़ी के सीढी वाले रास्ते पर गाय का किया शिकार।अलसुबह किले की पहाड़ी पर रोजाना घूमने गए लोगों ने बाघ का बनाया वीडियो।पहाड़ी पर जाने वाले

आम लोगों को देखकर बाघ बहुत तेज़ी से गुर्राया।आम लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मोके पर पहुँची।

वार्ड नंबर 1 नरेपुरा के पास से किले पर जाने वाले सीढी वाली सड़क पर किया बाघ ने गाय का शिकार।

विगत कई दिनों से रायसेन नगर के आसपास है बाघ का मूवमेंट।

वन विभाग का अमला बाघ की तलाश में जुटा।ड्रोन कैमरे से भी बाघ की तलाश कर रहा है वन विभाग।

अमजनता बाघ के शहर के आसपास के मूवमेंट से चिंतित।

वन विभाग के अधिकारी बाघ से बचने के लिए सावधानी बरतने की कर रहे है अपील। मालूम हो कि एक हफ्ते पूर्व मादा बाघिन का मूवमेंट रायसेन बाईपास के सदालतपुर गांव के नजदीक खेतों में देखा गया था। बाघिन ने वहां एक गाय का शिकार भी किया था ।लगातार मादा बाघिन के बढ़ते आतंक से आसपास गांव के ग्रामीण और लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने रात के समय खेतों पर रखवाली करना बंद कर दी है। टाइगर का इतना ख़ौफ़ है कि शाम होते ही घरों में कैद हो जाते हैं ।लोगों ने जंगल से लकड़ी की कटाई भी बंद कर दिया है और जंगल की मॉर्निंग वॉक भी लगभग बंद कर दिया है ।रायसेन बाईपास पर शाम के शाम होते ही लोगों का आवागमन थम जाता है ।सुबह सूरज उगने के बाद ही रायसेन बाईपास पर बढ़ पाती है ।खेतों में तो किसानों और मजदूरों की च हल पहल लगभग थम सी गई है

इनका कहना है

रायसेन के किले पहाड़ी पर एक बार फिर बाघ का मूवमेंट देखा गया है वायरल वीडियो से तो टाइगर की पुष्टि हो रही है ।लेकिन फिर भी हम इसकी सर्चिंग कर रहे हैं। टाइगर ने केले पहाड़ी पर एक गाय का शिकार किया है इसकी भी पुष्टि हो चुकी है ।उसके पगमार्क की जांच कर रहे हैं ।एहतियात के तौर पर किले की पहाड़ी पर फिलहाल प्रतिबंध लगाया जाएगा और वन हमले को तैनात किया जाएगा अल्फा यूरिन का छिड़काव भी किया जाएगा ।ताकि टाइगर वहां न जाए और कोई जनाहानि ना पहुंचा सके । प्रवेश पाटीदार वनरेंजर रायसेन.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!