Breaking News in Primes

शौचालय अधूरे, स्वच्छता अभियान पर फिरा पानी

0 127

शौचालय अधूरे, स्वच्छता अभियान पर फिरा पानी

 

अधिकारी नही दे रहे ध्यान

 

जिला ब्यूरो रिपोर्ट नरसिंहपुर

 

चीचली/ जनपत पंचायत अंतर्गत

भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीण बोले

सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय व सामुदायिक शौचालय निर्माण अधर में लटके हैं जिससे स्वच्छता अभियान पर पानी फिर रहा है। सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना सिर्फ कागज में ही पूर्ण है।

 

चीचली जनपद की ग्राम पंचायत इमलिया कल्याणपुर में इसके निर्माण को लेकर शासन के लोग भले गंभीर हैं पर प्रशासन की ढीली नकेल से इनके आधे अधूरे निर्माण से धरातल पर इसका उपयोग दूर की कौड़ी साबित हो रहा है। चीचली विकास खंड की कई ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत शौचालयों को कौन कहे सामुदायिक शौचालय तक अधूरे पड़े हैं। भुगतान भी कार्य से अधिक का हो गया है।

 

ग्राम पंचायत इमलिया कल्याणपुर में आधा अधूरा सामुदायिक शौचालय बने लगभग एक साल हो रहा है। अभी तक शौचालय में केबल पिलंथ बीम ही डलपाई है न तो दीवाल निर्माण हुआ न सीट रखी गई जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते स्वच्छ भारत मिशन का मकसद पूरा नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण बाहर शौच जाने को मजबूर हैं

बात ग्राम पंचायत में साफ सफाई की कहे तो

कचरे घर में गांववाले कचरे फेंके व इसकी सफाई नियमित रूप से हो सके। इसकी जिम्मेदारी के लिए स्वच्छता ग्राही भी बनाए गए थे। इमलिया कल्याणपुर गांव में भी कचरा घर बने हैं, जहां गांववाले कचरा फेंकते हैं, लेकिन यह कचरा उठाया नहीं जाता। कचरे से कचरा घर ओवरफ्लो हो रहा है। इसके बाद भी इसे खाली नहीं किया जाता। गांववालों के मुताबिक गांव के अंदर तो थोड़ी बहुत सफाई नजर ही आ जाती है, लेकिन गांव के बाहरी इलाकों में सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता। गांववाले खुले में शौच जाते हैं। स्वच्छता परिसर का उपयोग नहीं पारहे इससे स्वच्छता अभियान का मखौल उड़ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!