टीएल बैठक में कलेक्टर दुबे ने की लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा अधिकारियों को दिए दिशा–निर्देश
टीएल बैठक में कलेक्टर दुबे ने की लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा अधिकारियों को दिए दिशा–निर्देश
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन 18 मार्च 2024
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की तैयारियों तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। सभी आचार संहिता का अध्ययन कर लें तथा पूर्णतः पालन करें। उन्होंने आचार संहिता प्रभावशील होने के 24 घंटे 48 घंटे तथा 72 घंटे के भीतर संपादित की जाने वाली कार्यवाहियों की समीक्षा की गई।
कलेक्टर दुबे ने जिले में सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए मप्र संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कहा। कलेक्टर दुबे ने सभी एआरओ से कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित करें। उन्होंने जिले में लोक सभा निर्वाचन में अधिकाधिक मतदान हेतु स्वीप गतिविधियों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक सह वीडियो कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर दुबे ने आगामी ग्रीष्म ऋतु में जिले में सुचारू रूप से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने सभी व्यवस्थाएं करने के लिए कहा। साथ ही फसल उपार्जन हेतु किसान पंजीयन और उपार्जन संबंधी तैयारियों की भी जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया अपर कलेक्टर श्वेता पवार उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश सिंह सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी एसडीएम तहसीलदार और खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।