Breaking News in Primes

महतारी वंदन योजना : महिलाओं के खाते में पहली किश्त का अंतरण 10 मार्च को

0 204

*दैनिक प्राईम संदेश न्यूज़ से एस.एन.मिरी*

 

*महतारी वंदन योजना : महिलाओं के खाते में पहली किश्त का अंतरण 10 मार्च को*

 

जांजगीर-चांपा 09 मार्च 2024/ जिले में 10 मार्च को जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में महतारी वंदन योजना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से पहली किश्त का अंतरण किया जाएगा। इससे प्रत्येक माह महिलाओं के खाते में एक हजार रूपये आएंगे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित नवागढ़ के सांस्कृतिक भवन बस स्टैण्ड, शिवरीनारायण के नगर पंचायत सभाकक्ष में, पामगढ़ के सद्भावना भवन बिजली ऑफिस के बाजू, राहौद के नगर पंचायत सभाकक्ष में, खरौदा के नगर पंचायत सभाकक्ष में, अकलतरास के मंडी कैम्पस में बलौदा के जनपद पंचायत के पीछे बलौदा में, बम्हनीडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्हनीडीह में, सारागांव के सास्कृतिक भवन में और चांपा के अंबेडकर भवन में महतारी वंदन योजना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!