रतलाम से प्राइमस रिपोर्टर शेरिल रश्मि साल्वी की रिपोर्ट
आलोट नगर परिषद में हुआ हादसा
आज दिन लगभग तीन बजे नगर परिषद आलोट में हादसा हो गया नगर परिषद की पुराना जीर्ण शीर्ण भवन जो सालों पहले बना था तथा वर्तमान में छत के सरिये भी सड़ चुके हैं पर नगर परिषद ने आज तक अपनी नई इमारत नहीं बन सकी और आज परिषद की छत का प्लास्टर वहां के कर्मचारी सुरेश मीणा के सर पर गीर गया तथा वहां मोजूद कर्मचारियों ने सुरेश मीणा को आलोट शासकीय अस्पताल ले गए तथा नगर परिषद के CMO दिलीप श्रीवास्तव भी वहां मोजूद थे जब CMO साहब से पूछा गया कि कर्मचारियों की जान पर आएंगी तो इसका जवाबदार कोन होगा तब वो जवाब नहीं दे पाए।
रतलाम से प्राइमस रिपोर्टर शेरिल रश्मि साल्वी की रिपोर्ट