संभागीय ब्यूरो गणेशकेवट की रिपोर्ट
खुषियों की दांस्ता 14
सतीश मोटवानी को पीएम आवास योजना से मिला पक्का मकान
शहडोल 19 फरवरी 2024- संभागीय मुख्यालय शहडोल के वार्ड नं. 25 निवासी श्री सतीश मोटवानी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान का सपना साकार हुआ है। श्री सतीश मोटवानी का कहना है कि पहले मै कच्चे मकान में अपने परिवार के साथ गुजर बसर करते था जिससे बरसात में आये दिन ऊपर से पानी ठपकता रहता था तथा इसी तरह ठंड के सीजन में भी ठंडी हवाए घर के अंदर घुसती थी जिससे उन्हें और उनके परिवार को परेशानियां झेलनी पड़ती थी। मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान मिला है इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री तथा जिला प्रशासन को आवास दिलाये जाने पर धन्यवाद देता हु।