शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
संवाददाता जाहिद खान 7587650445
शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में प्रभारी प्राचार्य डॉ बबीता राय के संरक्षण में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री शंकर सातंकर के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में nss स्वयंसेवको द्वारा आज जनपद पंचायत भीमपुर, महिला एम बाल विकास विभाग भीमपुर एवं पुलिस चौकी भीमपुर में मतदाता जागरुकता से संबंधित रंगोली बनाई गई। nss छात्राएं कुमारी शीतल यादव ,कुमारी पूजा सराठे ,रिंकी धुर्वे, पायल आर्य, वन्दना धुर्वे , ज्योति व अन्य द्वारा रंगोली बनाई गई ।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश विकासखंड के सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना है ।मतदाता जागरुकता कार्यक्रम की नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि nss की छात्र-छात्राओं द्वारा भीमपुर विकासखंड की सभी शासकीय कार्यालय में मतदाता जागरुकता से संबंधित रंगोली बनाने का निर्णय लिया है ।कल तहसील कार्यालय भीमपुर में रंगोली बनाई जाएगी महाविद्यालय के श्री दीपक उइके द्वारा इस कार्यक्रम में सहयोग किया गया।