Breaking News in Primes

खरगोन जिले का टांडा बरूड़ थाना क्षेत्र के ग्राम बैजापुरा में सुने मकान में लाखों रूपए नगद किमती समान सोने चांदी अज्ञात चोर चोरी करके हाथ साफ कर गए

0 166

खरगोन जिले का टांडा बरूड़ थाना क्षेत्र के ग्राम बैजापुरा में सुने मकान में लाखों रूपए नगद किमती समान सोने चांदी अज्ञात चोर चोरी करके हाथ साफ कर गए

 

लोकेशन खरगोन

रिपोर्ट अय्युब ख़ान

 

टांडा बरूड़ थाना क्षेत्र के गांव बैजापुरा में मुख्य मार्ग पर मकान पंडित लोकेश परसाई पुरूषोत्तम परसाई के सुने मकान में चोरो ने मेन दरवाजा का नकुचा तोड़कर अंदर प्रवेश किया खिड़की के रास्ते अंदर दुसरे कमरे में प्रवेश किया वाह पर रखि गोदरेज की अलमारी का ताला नुकुचा तोड़कर उसमें में रखे नगद एक लाख बिस हजार नगद एवं पितल के डब्बे में रखे पुराने चांदी के सिक्के डब्बा पुल भरा हुआ था पच्चीस मोती सोने के और दो जोड़ी पायजप चांदी के अज्ञात चोरो ने शुक्रवार रात्रि करीब देड से रात्रि चार बजे के बीच सुने मकान में धावा बोला और हाथ साफ कर दिया गया मकान मालिक कल चार बजे के करीब घर का ताला लगा कर शादी में गए थे रविवार को घटना की जानकारी मकान मालिक या उनके रिश्तेदारों व गांव वालों ने बताया गया मकान मालिक तत्काल बैजापुरा पहुंचे और पुलिस को बताया ‌ नवागत टांडा बरूड़ थाना प्रभारी अलका मेनिया उपाध्य मेम दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे बारिकी से जांच की ओर अज्ञात चोरो की तलाश में पुलिस टिम जुट गई मकान मालिक ने टांडा बरूड़ थाना पहुंच कर एफ आई आर दर्ज कराई गई

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!