खरगोन जिले का टांडा बरूड़ थाना क्षेत्र के ग्राम बैजापुरा में सुने मकान में लाखों रूपए नगद किमती समान सोने चांदी अज्ञात चोर चोरी करके हाथ साफ कर गए
खरगोन जिले का टांडा बरूड़ थाना क्षेत्र के ग्राम बैजापुरा में सुने मकान में लाखों रूपए नगद किमती समान सोने चांदी अज्ञात चोर चोरी करके हाथ साफ कर गए
लोकेशन खरगोन
रिपोर्ट अय्युब ख़ान
टांडा बरूड़ थाना क्षेत्र के गांव बैजापुरा में मुख्य मार्ग पर मकान पंडित लोकेश परसाई पुरूषोत्तम परसाई के सुने मकान में चोरो ने मेन दरवाजा का नकुचा तोड़कर अंदर प्रवेश किया खिड़की के रास्ते अंदर दुसरे कमरे में प्रवेश किया वाह पर रखि गोदरेज की अलमारी का ताला नुकुचा तोड़कर उसमें में रखे नगद एक लाख बिस हजार नगद एवं पितल के डब्बे में रखे पुराने चांदी के सिक्के डब्बा पुल भरा हुआ था पच्चीस मोती सोने के और दो जोड़ी पायजप चांदी के अज्ञात चोरो ने शुक्रवार रात्रि करीब देड से रात्रि चार बजे के बीच सुने मकान में धावा बोला और हाथ साफ कर दिया गया मकान मालिक कल चार बजे के करीब घर का ताला लगा कर शादी में गए थे रविवार को घटना की जानकारी मकान मालिक या उनके रिश्तेदारों व गांव वालों ने बताया गया मकान मालिक तत्काल बैजापुरा पहुंचे और पुलिस को बताया नवागत टांडा बरूड़ थाना प्रभारी अलका मेनिया उपाध्य मेम दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे बारिकी से जांच की ओर अज्ञात चोरो की तलाश में पुलिस टिम जुट गई मकान मालिक ने टांडा बरूड़ थाना पहुंच कर एफ आई आर दर्ज कराई गई