“डीएवी स्कूल किरंदुल में स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा चिंतन दिवस समारोह मनाया गया”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल प्राईम संदेश) किरंदुल नगर डीएवी पब्लिक स्कूल में आज चिंतन दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। बैडन पेवल का जन्म 22 फरवरी 1857 को हुआ था। इनके द्वारा ही स्काउट गाइड की सर्वप्रथम भारत में स्थापना 7 नवंबर 1950 को की गई थी, तथा इनके महिला गाइडिंग की स्थापना 1911 में किया गया जिसे इनकी बहन एग्नेश वेडेन द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया। सामाजिक, पशु-पक्षी एवं प्रकृति के प्रति मानवीय दायित्वों के अनुसार 9 नियमो एवम 3 प्रतिज्ञा के अनुरूप स्क्वाइट गाइड की स्थापना की गई। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने दायित्व पूर्ति के साथ प्रकृति के दायित्व को भी समझना आवश्यक है। इसी संदेश के साथ बी रामू द्वारा बच्चो को उनके समान्य कर्तव्यों को पूर्ण करने के साथ देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों एवम छात्रों को अपनी जिम्मेदारी एवम कर्तव्यों का स्मरण तथा अल्पाहार पश्चात श्रीमती तृप्ति श्रीवास्तव द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर गीतांजलि खरे, अनामिका एक्का, सोनी संगम, तृप्ति श्रीवास्तव, बी रामू एवं विद्यालय के शिक्षक गण, छात्र एवम सहयोगी उपस्थित रहे।