“छत्तीसगढ़ क्लब किरंदुल द्वारा बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती के पूजन दिवस पर छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक क्रीड़ा मंडल किरंदुल के कलाकारों द्वारा कला और ज्ञान क़ी देवी मां सरस्वती की पुजा कर बसंत पंचमी को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। छत्तीसगढ़ क्लब के अध्यक्ष लोकनाथ जी ने इस अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । तत्पश्चात छत्तीसगढ़ क्लब के कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का शानदार आयोजन किये जाने कि बात कही। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष लोकनाथ चुरेंद्र, कार्यालय सचिव डागेंन्द्र वर्मा, महिला अध्यक्षा श्रीमती कीर्ति राणा, उपाध्यक्ष ईश्वरी वर्मा , सचिव गायत्री साहू, गायिका रीना दिवाकर, हारमोनियम वादक पिलेश्वर निषाद, परमेन्द्र, नीलू, योगरश्वर साहू एवं सभी सदस्य गण उपस्थित थे।