(किरंदुल कॉन्ट्रैक्टर संघ चुनाव)
“राजेन्द्र सक्सेना ने अध्यक्ष एवं सचिव पद व गौतम धर ने लिया कैशियर का नामांकन पत्र”
“25 फरवरी को होगा किरंदुल कॉन्ट्रेक्टर संघ का चुनाव”
“बबलू सिद्दीकी ने भी लिया अध्यक्ष व सचिव पद का नामांकन पत्र”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के निर्माण कार्यों को निविदाओं के माध्यम से संपादित करने वाली एवं एनएमडीसी की किरंदुल परियोजना में सिविल विभाग में रजिस्टर्ड ठेकेदारों की संस्था किरंदुल कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की द्विवार्षिक चुनाव हेतु वर्तमान समिति ने सदस्यों की उपस्थिति में आमसभा आयोजित करते हुए लेखाजोखा का हिसाब पटल पर रख दिया था। जिसके बाद सदस्यों की आम राय से चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया । चुनाव संचालन समिति ने 25 फरवरी को ठेकेदार संघ का द्विवार्षिक चुनाव करवाने का निर्णय लिया है । जिसमे 14 फरवरी को उम्मीदवारों को नामांकन पत्र का वितरण किया गया । करीबन 109 सदस्यों वाले ठेकेदारों के संघ में आगामी दिनों में होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चली है । 14 फरवरी को किरंदुल कॉन्ट्रेक्टर वेलफेयर संघ के भवन में राजेन्द्र सक्सेना ने अध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए चुनाव संचालन समिति से नामांकनपत्र खरीदा । तो वहीं दूसरी तरफ गौतम धर ने कैशियर पद का नामांकनपत्र लिया । साथ ही बबलू सिद्दीकी ने भी अध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए नामांकनपत्र लिया । महिला सदस्य लक्ष्मी देवी ने भी 14 फरवरी को सहसचिव पद के लिए नामांकनपत्र खरीदा ।