इंसानों की जान के साथ हो रहा खिलवाड़
लोकेशन गैरतगंज
संवाददाता गौरव व्यास
गैरतगंज। नगर गैरतगंज में आज बिना डिग्री बिना किसी अनुमति के क्लीनिक चला रहे फर्जी डॉक्टरों के ऊपर कारवाई की गई जिसमें नगर में स्थित बीना नदी के पुल के पास स्थित शिवम क्लिनिक और गैरतगंज मार्केट में स्थित डॉक्टर सफी क्लिनिक इन दोनों क्लीनिक के ऊपर कारवाई की गई यहां पर एक्सपायरी डेट की दवाइयां उपलब्ध थी बिना किसी डिग्री बिना किसी अनुमति के क्लीनिक को संचालित कर रहे डॉक्टर पर कार्रवाई की गई कार्रवाई में उपस्थित गैरतगंज एसडीएम पल्लवी वैद्य, नायब तहसीलदार विशाखा चौहान गैरतगंज स्वास्थ्य चिकित्सालय के मुख्य अधिकारी डॉक्टर अरनिट्स लाल साहब उपस्थित रहे
कार्रवाई के दौरान एक्सपायरी डेट की दवाइयां बिना लाइसेंस बिना किसी अनुमति बिना कोई डिग्री के निरंतर चल रहे क्लीनिक इंसानों की जान के साथ खेल रहे हैं झोल्ला साहब डॉक्टर।
क्लीनिक पर छापामारी के दौरान झूला छाप डॉक्टर को मिली जानकारी तो डॉक्टर हुआ लापता। डेढ़ से 2 घंटे की छापेमारी में डॉक्टर उपस्थित नहीं हुआ कई बार फोन लगाने के बावजूद भी फोन स्विच ऑफ कर लिया।