Breaking News in Primes

किड्स केयर स्कूल में वार्षिक खेलकूद समाहरो संपन्न हुआ

0 582

लोकेशन कटनी

जिला कटनी संवाददाता सचिन तिवारी

 

 

 

*किड्स केयर स्कूल में वार्षिक खेलकूद समाहरो संपन्न हुआ*

 

 

कटनी – किड्स केयर सीनियर सेकेन्ड्ररी स्कूल C.B.S.E का वार्षिक खेलकूद समाहरो विगत दिवस संपन्न हुआ। स्कूल के शिक्षकों एवं छात्रों ने लगभग 10-15 दिन खेल प्रतियोगिताओं का अभ्यास किया ।जिसमें टेवल टेनिस, वॉली वॉल, बैडमिंटन, डॉसवॉल, खो-खो, कैरम, चैस आदि का अभ्यास कर अपनी टीम को विजय बनाने के लिए छात्रों ने उत्याह पूर्वक बढ-चढ कर हिस्सा लिया। खेलकूद समाहरों आर्गेनियन स्र्पोटस फीस्ट के मुख्य अतिथि श्रीमति रश्मि सोनकर, श्रीमति कल्पना सिंह बघेल, चेयरपर्सन डॉ.डी के.खरे, श्रीमति ममता खरे की उपस्तिथि में प्रारंभ हुआ। सरस्वती पूजा एवं सरस्वती नृत्य के साथ कार्यकम की शुरूआत हुई। सरस्वती माँ की आराधना के लिए छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। प्री प्रायमरी के छात्र-छात्राओं ने फॉग रेस, शॉपिंग रेस, 50 मीटर रेस, 100 मीटर रेस सीनियर छात्र-छात्राओं ने 100 मीटर रेस, स्पून मारबल रेस, स्लोसाइकिल रेस, लौग जम्प, गोला फेक, तवा फेक, आदि प्रतियोगिताओं में बहुत अच्छा प्रर्दशन किया समाहरों के मुख्य अतिथियों द्वारा विजय छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार, साट्रिफिकेट, एवं मैडल प्रदान किया गया । चारों हाउस द्वारा मुख्य अतिथि को मार्चपास्ट करके सलामी दी गई । जो

समाहरो का मुख्य आर्कषण रहा। सभी अभिभावकों की उपस्थिति में यह कार्यकम संमन्न हुआ छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगे थे, जिसमें सभी ने खा पीकर स्वादिष्ट व्यंजनो के स्वाद लेकर आनंदित हुए।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!