महेश एडिबल ऑयल इंडस्ट्रीज लिमिटेड और दिल्ली से आए लोकल कमिश्नर ने की बड़ी कार्यवाही
इंदौर । इंदौर के बंधु कैम्पस धार रोड स्थित तीन कम्पनी मेजर्स नाकोड़ा फूड मार्केटिंग, नाकोड़ा नमकीन एंड स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड और एमआरएन ग्लोबल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड जो महेश एडिबल ऑयल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम का उलंघन कर व्यापार कर रही थी, जिसमें कोर्ट ने जांच पड़ताल कर इंदौर में इनलीगल तरीके से ब्रांड नेम का उपयोग कर रहे समान की जप्ति के लिए दिल्ली से महेश एडीबल की लीगल टीम और कोर्ट के लोकल कमिश्नर जिनको कोर्ट ने नियुक्त कर कार्यवाही के लिए इंदौर भेजा था ।
जिन्होंने छः फरवरी मंगलवार को इंदौर के बंधु कैम्पस धार रोड स्थित इन कंपनी के गोदाम पर छापा मारते हुए भारी मात्रा में समान जप्त किया जिसमें बड़ी मात्रा में नमकीन, तेल, जिप्स, शामिल थे । आपको बता दे कि इंदौर शहर में दिल्ली की एक कंपनी महेश एडिबल ऑयल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का ब्रांड सलोनी के नाम से हूबहू नमकीन चिप्स, मिक्सर कॉर्न ,तेल का निर्माण कर रहे थे, जिस पर दिल्ली साकेत कोर्ट के आदेश के बाद महेश एडिबल की लीगल टीम ने इंदौर स्थित फैक्ट्री पर छापामार करवाई की गई जिसमें सलोनी नाम से जो भी सामग्री पाई गई उसको जप्त कर कार्यवाही की गई । साथ ही इस कार्यवाही में महेश एडिबल ऑयल इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूरी टीम का दिल्ली कोर्ट के नियुक्त किए लोकल कमिश्नर उपस्थित रहे ।