Breaking News in Primes

शादी का झांसा देकर नाबालिक से दुष्कर्म करने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार”

0 569

“शादी का झांसा देकर नाबालिक से दुष्कर्म करने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार”

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)

(किरंदुल पुलिस की बड़ी कामयाबी)

किरंदुल (प्राईम संदेश) किरंदुल थाने में 5 फरवरी 2024 को 14 वर्षीय नाबालिक बालिका की माताजी ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी बेटी को 26 जनवरी से लापता है। किरंदुल थाना प्रभारी प्रह्लाद कुमार साहू द्वारा तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के निर्देशन, एसडीओपी किरंदुल कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन तथा किरंदुल थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू की अगवाई में नाबालिक अपहृत बालिका की तलाश हेतु टीम गठित की गई। पतासाजी के दौरान खबर मिली कि नाबालिक गीदम में है। सूचना पाते ही तत्काल थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू पुलिस टीम व अपहृत नाबालिक बालिका के माता-पिता को लेकर गीदम के लिए रवाना हुए। वहां पहुंच कर देखा कि आरोपी राजेश सोनी पिता भास्कर सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी गीदम, नाबालिक बालिका को अपने साथ रखा हुआ है। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने कहा की नाबालिक से मेरी जान पहचान है, तथा 26 जनवरी को मेरे द्वारा बुलाए जाने पर वह गीदम आई है। राजेश सोनी नाबालिग को अपने दोस्त के किराए में मकान में ले जाकर शादी का झांसा देकर 26 जनवरी से 4 फरवरी तक जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा। मामला गंभीर प्रकृति का होने से प्रकरण में धारा 366, 376(2) भादवि, 04 पास्को एक्ट जोड़कर राजेश सोनी को 6 फरवरी 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। महज 24 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ने में किरंदुल थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू, उप निरीक्षक हेमंत कुमार साहू, दीनानाथ वैष्णव, प्रधान आरक्षक उमेश कुजाम एवं महिला आरक्षको कि हम भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!